अवैध संबंध होने पर एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने पर एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल और  मजदूर के संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया और पति सतीशपाल के शव को पड़ोसी अजय के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया। पति सतीश की हत्या के बाद पत्नी नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल के साथ जिंदगी जीने की न केवल योजना बनाई थी, बल्कि वह उसके साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

 

 

 

आरोपी महिला ने अपने पांच साल के मासूम बेटे को भी छोड़ने की योजना बनाई और मथुरा निवासी बड़ी बहन को बेटे को ले जाने के लिए कॉल कर दी थी। आरोपी, बेटे को देने के लिए ही ग्रेनो वेस्ट में लौटे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नीतू अपने मकान को बेचने की नीयत से कागज लेकर निकली थी।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी नीतू और हरपाल ने किसी दूसरे प्रदेश में जाकर जिंदगी बिताने की योजना बना ली थी। आरोपी रेल से फरार होने के प्रयास में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच गए थे। लेकिन इसके बाद नीतू ने अपने पांच साल के बेटे को छोड़ने का फैसला कर लिया। नीतू ने मथुरा निवासी बड़ी बहन को कॉल कर कहा कि उसका पति गुम हो गया है और ससुराल के लोग उस पर शक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

 

 

 

इसलिए वह परेशान होकर कहीं जा रही है।नीतू ने कहा कि कुछ दिन के लिए उसके बेटे को वह अपने पास रख ले। लेकिन इसके बाद ही पुलिस को आरोपियों का सुराग लग गया। आरोपी जैसे ही ग्रेनो वेस्ट पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *