उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 29 जून को, नैनीताल जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों में 12131 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 29 जून को, नैनीताल जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों में 12131 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 28 जून 2025 (सूवि)।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) आगामी रविवार, 29 जून को आयोजित की जाएगी। नैनीताल जनपद में यह परीक्षा हल्द्वानी के 26 तथा रामनगर के 3 परीक्षा केंद्रों, कुल 29 केंद्रों में संपन्न होगी। इन केंद्रों पर कुल 12131 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल को मिलेगा तकनीक का बल, कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम सभागार हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने की।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बैठक में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 5 जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने परीक्षा प्रक्रिया, गोपनीयता एवं समयबद्धता से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कार भारती की संगीत कार्यशाला का भव्य समापन समारोह सम्पन्न।

प्रशासन की ओर से यह भी निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं अनुशासन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।