SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 का जुर्माना, 01 स्पा सेंटर सील।

SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 का जुर्माना, 01 स्पा सेंटर सील।
ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 का जुर्माना, 01 स्पा सेंटर सील।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी/काठगोदाम। SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएँ सामने आईं, जिसके चलते 06 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई।

स्पा सेंटरों में मिली अनियमितताएँ, 60,000 का जुर्माना और 01 सेंटर सील

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्पा सेंटर विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज नहीं कर रहे थे, कर्मचारियों और ग्राहकों का सत्यापन नहीं किया गया था, और कई स्थानों पर लाइसेंस तथा सीसीटीवी कैमरे तक नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में स्पा सेंटरों पर छापा: 06 पर कार्रवाई, 01 सील

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर:

  • The Your Spa
  • The Golden Spa
  • Forever Spa
  • The Releaxe Unisex Spa

इन स्पा सेंटरों में विजिटर रजिस्टर अधूरा था और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हुआ था। इस पर पुलिस ने प्रत्येक सेंटर पर Rs. 10,000 का चालान (कुल Rs. 40,000 जुर्माना) किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुदबोली संस्था की पहल पर कुमाउंनी होली कार्यक्रम आयोजित।

काठगोदाम क्षेत्र:

  • Divine Unisex Spa Centre में वर्करों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं थे, सत्यापन नहीं किया गया था, विजिटर रजिस्टर अधूरा था और स्पा सेंटर में सीसीटीवी और लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने Rs. 10,000 का चालान किया और स्पा सेंटर को बंद करवाया।
  • Green Tea Luxury Spa Centre में विजिटर रजिस्टर अधूरा था और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं था। इस पर Rs. 10,000 का चालान किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर में बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर गिरफ्तार

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी रहेगी कार्रवाई

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि स्पा सेंटरों में नियमों का पालन अनिवार्य है। SSP नैनीताल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला
  • हे.का. भूपेंद्र सिंह
  • का. महेंद्र भोज
  • म.का. लता

रिपोर्ट: मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस