रूद्रपुर आगमन पर कांग्रेसियों ने पूनम पंडित का किया स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर आगमन पर कांग्रेसियों ने पूनम पंडित का किया स्वागत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रूद्रपुर। किसान आंदोलन में सक्रिय रही एवं यूपी की स्याना बुलंदशहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के रूद्रपुर पहुंचने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर चर्चा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित यहां एक बैठक में शिरकत करने पहुंची थी। द्वारिका फार्म हाऊस आगमन पर कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूनम पंडित ने कार्यकर्ताओं से जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करने का आहवान किया। पूनम पंडित ने केन्द्र सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से आम आदमी त्रस्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

 

 

जुमलों की सरकार को जनता अब सबक सिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का आहवान किया। इस अवसर पर इस अवसर पर महानगर कांग्रेस महामंत्री उमा सरकार, महामंत्री सुनील आर्य, अर्जुन विश्वास, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, पार्षद मोहन खेड़ा, गोपाल भसीन, आसित बाला, ढिल्लन, बलदेव छाबड़ा आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *