रामनवमी के पावन वर्ष पर श्री राम जी के जन्म का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर में रामनवमी के पावन वर्ष पर श्री राम जी के जन्म का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम मन्दिर में श्री रामचरितमानस जी का अखंड पाठ शुरू किया गया जिसका परायण मंगलवार को शाम को किया गया। वही सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर में श्री भगवान राम और हनुमान की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा में मेरठ,संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, दिल्ली, रामपुर आदि शहरों से आई हुई आकर्षक झांकियां, बैंड एवं ढोल आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही श्री राम एवं श्री बालाजी महाराज की शाही सवारी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए वही सैकड़ों भक्त शाही सवारी में श्री राम नाम का कीर्तन किया।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

 

मंदिर के महंत डॉ शुभम गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ झंडे के पूजन के साथ किया गया। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर पर पहुंची उन्होंने बताया कि सभी भक्तों के पूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और श्री बालाजी महाराज से उनके कल्याण की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

इस शोभा यात्रा के दौरान प्रदीप अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, लवी अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, हरि ओम, शंकर राजपूत, प्रशांत प्रजापति, राजेंद्र मित्तल, उमेश अग्रवाल, विकास आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *