अपराध पर नैनीताल पुलिस का वार, कोतवाली लालकुआं व मुखानी पुलिस ने 02 व्यक्तियों को नाजायज चाकुओं संग साथ किया गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने/ मादक पदार्थों की तस्करी एवम अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल एवम थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा *02 व्यक्तियों के 02 चाकू के साथ गिरफ्तार* किया है।
दिनांक 02/05/ 2024 की रात्रि पुलिस टीम द्वारा दौराने रात्रि गश्त मोबाइल खुरपियो फॉर्म बेरीपड़ाव हल्दुचौड क्षेत्र से *शरीफ पुत्र गुलाम रसूल* निवासी सूफी टोला अमर उजाला प्रेस के सामने थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को *एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुआं में धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
2- कानि0 अनिल शर्मा
*थाना मुखानी-*
पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान एस मोड़ से आरटीओ लिंक रोड 100 मीटर दूरी पर चौकी आरटीओ रोड से *राजवीर कश्यप पुत्र सोनपाल कश्यप* निवासी घोड़ा खाल गली लालडाट रोड थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष को *01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार* कर थाने में 4/25आर्म एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0 सुमित कुमार
2- का0 रविंद्र खाती