युवक की मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने किया सीओ का घेराव।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर- कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर रोड जगतपुर में देर शाम तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन मे काशीपुर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के भेज दिया ।लेकिन मृतक के ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह कार्यालय में पहुंच कर घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सोनी चाहिए। लेकिन इसी दौरान कुछ ग्रामीणों पोस्टमार्टम हाउस के डेड बॉडी को सीओ ऑफिस कार्यालय में लाकर रख दिया। वही आवाज बुलंद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस की तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने दबोच कर कोतवाली ले आए।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

तदुपरांत ग्रामीणों का गुस्सा कहीं जाकर शांत हुआ लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते ग्रामीणों को समझा-बुझाकर डेड बॉडी के साथ उनके घर भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कहा कि देर देर साहब हुए सड़क दुर्घटना में आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *