गणतंत्र दिवस की पूर्व शाम को सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी परिवहन करते हुए 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवांददाता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व शाम को जनपद में अराजक तत्वों संदिग्ध व्यक्तियों एवं रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, होटल रेलवे स्टेशन चेकिंग किये जाने के निर्देशन में आज दिनाँक 25 जनवरी 2023 को श्री हरबन्श सिंह SP City हल्द्वानी एवं श्री भूपेंद्र सिंह धौनी CO City के पर्यवेक्षण में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था /यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बृजलाल अस्पताल के सामने पोलिशीट वाली गली काठगोदाम से एक स्कूटी संख्या- UK04X 9258 में एक व्यक्ति सुरेंद्र गंगवार उर्फ टोपी पुत्र रमेश चंद्र निवासी मल्ली बमोरी वार्ड नं0-09 हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा कुल 02 पेटी में 96 पव्वे (Mc Dowells whisky एवम OLD MONK XXX RUM) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

 

उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त अवैध अंग्रेजी शराब को काठगोदाम से कम दामों में खरीद कर दमुवाडूँगा क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

 

 

नाम पता अभियुक्तगण
सुरेंद्र गंगवार पुत्र रमेश चंद्र निवासी मल्ली बमोरी वार्ड नं0-09 हल्द्वानी जिला नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *