सुरेंद्र सैनी – सवाददाता

रामनगर नैनीताल मां गर्जिया देवी मन्दिर में पानी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए गंगा स्नान पर मेले को स्थगित कर दिया गया है। बीते दिनों हुई बारिश के चलते गर्जिया में कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। अधिक जलस्तर को देखते हुए मंदिर समिति और संबंधित अधिकारी ने 7,8, नवंम्बर को लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है।
सोमवार को एसडीएम गौरव चटवाल, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, सिंचाई विभाग के अभियंता तरुण बंसल, मंदिर समिति के पदाधिकारी के बीच हुई बैठक मैं यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष गंगा स्नान पर मां गर्जिया देवी मेले को स्थगित कर दिया गया है नवंम्बर को चंद्र ग्रहण लगने के कारण मंदिर को भी बंद रखा जाएगा।
