सलीम अहमद साहिल – संवादाता
बेलपडवाव के बन्दरजूड़ा में स्टाक की आड़ में अवैध खनन की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके चलते खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। बृहस्पतिवार को डीजीएम मदन बहुगुणा के नेतृत्व में टीम के द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए स्टाक पर कार्रवाई की गई। जहां पर जमीन मैं बहुत बड़े-बड़े खड्डे पाए गए और कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। जिस पर विभाग ने लगभग ₹3,50,000 का जुर्माना लगाया गया और पोर्टल को बंद कर दिया गया। वहीं एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध खनन रोकने के लिए प्रयासरत है वहीं कुछ अवैध खनन माफियाओं के द्वारा दिशानिर्देशों को ना मानते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वही यहीं पर एक 33,000 किलो वाट की बड़ी बिजली की लाइन भी गुजर रही है जिसके चारों तरफ बड़े-बड़े खड्डे कर दिए गए हैं एक हवा का तेज झोंका भी उसको गिरा सकता है। जिससे भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है।
वही खनन अधिकारी डीजीएम मदन बहुगुणा ने बताया कि पूर्व में भी यहां से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते पोर्टल को बंद कर दिया गया था और लगभग ₹6,00,000 का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन वह ₹6,00,000 का जुर्माना भुगतान नहीं किया गया था।
खनन अधिकारी मदन बहुगुणा ने बताया कि दोनों जुर्मवानो को जो ₹9,78,272 है उसको जिलाधिकारी महोदय के पास भेज दिया गया है और पोर्टल को बंद कर दिया गया है। जल्द ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।