एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार।

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में एक नशा तस्कर को 17 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में की गई।

 

 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार सभी थाना/चौकी/SOG प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  "महाकुंभ भगदड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए, मृतकों को मिलेगा Rs. 25 लाख मुआवजा"

हल्द्वानी पुलिस ने लक्ष्मी टॉकीज के पास टैम्पू स्टैंड पर चेकिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसके पास 17 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, दो तस्कर गिरफ्तार।

 

 

आरोपी का विवरण

  • गिरफ्तार आरोपी: उलफत अली (24 वर्ष)
  • पिता का नाम: मेहबूब अली
  • निवासी: सिरौलीकला, आला हजरत गेट, वार्ड नंबर 35, थाना पुलभट्टा, उधम सिंह नगर
  • गिरफ्तारी स्थल: लक्ष्मी टॉकीज के पास, टैम्पू स्टैंड, हल्द्वानी

 

 

बरामदगी का विवरण

  • Buprenorphine INJECTION IP 2ML: 09 इंजेक्शन
  • PHENIRAMINE MALEATE INJECTION IP AVIL 10ML: 08 इंजेक्शन
  • कुल बरामद इंजेक्शन: 17
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा जनसुनवाई, विभिन्न शिकायतों का समाधान।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 30/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

पुलिस टीम का योगदान

  1. उप निरीक्षक: दिनेश चन्द्र जोशी
  2. कांस्टेबल: अरुण राणा
  3. कांस्टेबल: मौ. अजहर

 

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।