भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सेहती देवी के आवाहन पर आज निशुल्क कैंसर का कैंप लगाया गया।

ख़बर शेयर करें -

भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सेहती देवी के आवाहन पर आज निशुल्क कैंसर का कैंप लगाया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रूडकी के भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सेहती देवी के आवाहन पर आज निशुल्क कैंसर का कैंप लगाया गया जो भगवानपुर वे आस पास नगर वासियों के लिये संजीविनी साबित हो रहा है इसको देखते आज ब्लॉक सभागार में केंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिये लोगो को जागरूक किया गया और आस पास के सभी डॉक्टरों को बसपा नेता सुबोध राकेश ने सम्मानित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत – कुख्यात डिवाइडर फिर बना जानलेवा।

 

 

भगवानपुर नगर अध्यक्षा प्रतिनिधि और बसपा के कद्दावर नेता सुबोध राकेश ने कहा कि केंसर एक घातक बीमारी है इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है अगर हिम्मत और जज्बा है तो ऐसी बीमारी हार मान लेगी इसी क्रम में आज नगर पंचायत भगवानपुर में निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

 

 

वही बसपा नेता ने बताया कि देश टॉप 5 डॉक्टरों में शुमार डॉक्टर अजीत तिवारी को बुलाया गया और सभासदो के साथ साथ यहा की आवाम को भी सम्मानित किया गया दूसरी ओर बसपा नेता ने बताया कि फेक्ट्रियो द्वारा छोड़े जाने वाले कैमिकल युक्त पानी भी केंसर की मुख्य वजह है ऐसी फेक्ट्रियों पर जल्द कार्यवाही होगी और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जायेगे वही जांच शिविर में केंसर की जांच भी मुख्य पैमाने पर की गई।