विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचे।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने किच्छा बाईपास रोड स्थित किसान मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर ज़ुबानी हमला बोला, पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण नीति पर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को राष्ट्रीय मानने के लिए भी तैयार नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आज इस रैली में उमड़े जनसैलाब को देकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे जनता धामी सरकार का शपथग्रहण का न्योता देने आईं हैं। उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार ने देश में फैली महामारी से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन का जो युद्ध स्तर पर काम किया वो काम किसी और सरकार में असंभव था।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

पीएम मोदी ने भाजपा ने उत्तराखंड के अंतिम छोर तक विकास करने का काम किया है, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां एक बार गई लोगों ने उसे दूबारा प्रदेश नहीं दिया। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने ऊधम सिंह नगर विधानसभा से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशियों को प्रसड बहुमत से जीत दिलाने का आवाहन किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के सभी प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *