शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय -सह संपादक

दिनांक 12 जुलाई 2022 को विपुल नेगी पुत्र बलवील सिंह नेगी निवासी निकट जेपी होटल मसूरी द्वारा थाना कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर देकर बुलेट मोटर साईकिल जो कि भट्टा गांव के पास खड़ी थी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की सूचना दी गई जिसके आधार पर थाना कोतवाली मसूरी ने विवेचना प्रारम्भ की और चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह नि0 म0 न0 28 बांगड़की पंचगांव थाना मानेश्वर जिला गुंड़गांव हरियाणा व चैतन्य पुत्र जितेन्द्र नि0 आर0 जेड0 130 एस ब्लाक ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को सुभाषनगर क्लेमनटाउन देहरादून से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती स्कूटी पर व्यापारी को हार्ट अटैक, बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

 

घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और कई सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली जिन्हें क्लिमेंट टाउन देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने खर्चे के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिन्होंने मोटर साईकिल के अलावा उन्होंने और कौन कौन सी चोरी को अंजाम दिया है. क्युकी मसूरी मे कई चोरी और हत्याव के मामलो की फाइले सिर्फ फाइलो मे दफ़न हो कर पुलिस की ना कामयाभी रही है, पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनोंकी रिमांड की जाएगी,अभियुक्त एक निजी संस्थान के छात्र हैं..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *