कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।
ख़बर शेयर करें -

कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

सुरक्षा, यातायात, पेयजल और सफाई में दिखी प्रशासनिक चुस्ती; जाम और अव्यवस्था से पूरी तरह रहा मुक्त मेला क्षेत्र

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में रविवार को बाबा नीब करौरी महाराज की स्थापना दिवस पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सुबह तड़के तीन बजे से देर शाम तक देश के कोने-कोने से पहुंचे करीब सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मेला क्षेत्र और आसपास पूरी तरह व्यवस्थित और सुचारु बना रहा। जाम की कोई समस्या नहीं हुई, न ही किसी को दर्शन के लिए अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। इसका श्रेय जिला और पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था को जाता है।


आयुक्त कुमाऊं ने किया प्रसाद वितरण, डीएम और एसएसपी ने संभाली कमान

मेले के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत अपने परिवार संग बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और उन्होंने स्वयं भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शटल सेवा से धाम पहुंचकर स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

इस दौरान कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी एफ.आर. चौहानविवेक राय ने भी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर मौके पर डटे रहे।


वाहनों और श्रद्धालुओं के आवागमन में नहीं आई रुकावट

श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन के लिए प्रशासन ने हल्द्वानी, भवाली, भीमताल, नैनीबैंड, सेनिटोरियम और नैनीताल में पार्किंग स्थल और शटल सेवाएं संचालित कीं। इससे किसी को वाहनों की दिक्कत नहीं हुई और दिनभर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

पेयजल, स्वच्छता और शौचालय व्यवस्था की सराहना

मेले में नगर पालिका भवाली और जिला पंचायत नैनीताल द्वारा साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए।
जल संस्थान ने विभिन्न स्थानों पर पेयजल टैंकों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया।
शौचालय, बिजली और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होने के चलते देशभर से आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए आभार जताया।