एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चला ‘ऑपरेशन रोमियो’, 206 अराजकतत्व हिरासत में।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चला ‘ऑपरेशन रोमियो’, 206 अराजकतत्व हिरासत में।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने सड़क पर उतरकर की कार्रवाई, सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी व उत्पात करने वालों पर कसी नकेल

हल्द्वानी/रामनगर | 9 मई 2025

जनपद नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन रोमियो’ चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने दिन भर सत्यापन और शाम को अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नियमों की अनदेखी पर चला परिवहन विभाग का डंडा, ई-रिक्शा समेत 78 वाहन दबोचे गए।

कार्यवाही का सारांश:

  • 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया, जिन पर सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, हुड़दंग और छींटाकशी जैसे आरोप हैं।

  • पुलिस अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई कर कुल ₹52,250 का जुर्माना वसूला गया

  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों पर ₹88,500 का जुर्माना, 11 वाहन सीज।

  • 278 व्यक्तियों का सत्यापन, जिनमें 61 के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई

  • 07 मकान मालिकों पर ₹10,000 के कोर्ट चालान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 92 वाहनों के चालान, एक ट्रक और ऑटो सीज।

कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई:
हल्द्वानी में एचएन इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड आदि और रामनगर में ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज, हनुमानगढ़ी, एसबीआई रोड सहित तमाम क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। एसपी नगर श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में व्यापक अभियान चलाया गया।

सत्यापन अभियान की मुख्य बातें:
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर घरेलू नौकरों, किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


एसएसपी नैनीताल की जनता से अपील:

“जनपद को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। आमजन से निवेदन है कि वे घरेलू नौकरों, मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराएं। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”


📞 आपातकालीन जानकारी हेतु नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय, हल्द्वानी