शिक्षकों की गैरहाजिरी पर शिक्षा विभाग सख्त, वेतन कटौती के आदेश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर। स्कूल समय में शिक्षकों की मनमानी अब उन्हें भारी पड़ने वाली है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की गैरहाजिरी पर सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बाजपुर के दो प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनके नवंबर माह के वेतन से कटौती के आदेश जारी किए गए हैं।
जांच में खुलासा:
खंड शिक्षा क्षेत्र बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदपुर नरका टोपा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय झारखंडी के शिक्षकों की शिकायतें मिली थीं कि वे स्कूल के समय में बाहर चले जाते हैं। डीईओ ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
डीईओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी शिक्षकों के गैरहाजिरी के दिनों की वेतन कटौती के आदेश जारी कर दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर:
डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने हाल ही में रुद्रपुर और खटीमा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
- रुद्रपुर के तिलियापुर विद्यालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं।
- खटीमा के धौरा डैम प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी और कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था। प्रभारी प्रधानाध्यापक भी गैरहाजिर थे।
डीईओ की चेतावनी:
डीईओ ने स्पष्ट किया कि स्कूल समय में शिक्षकों की गैरहाजिरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, यदि स्कूल समय में सीआरसी किसी शिक्षक को बुलाएगा, तो वह भी कार्रवाई के दायरे में आएगा।