दिव्यांग युवा कार्यकर्ताओ के साथ संगठन विस्तार दिव्यांग पेंशन आवास रोजगार शिक्षा पर चर्चा हुई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिव्यांग युवा शक्ति संगठन कार्यकर्ता बैठक जिला प्रवक्ता पप्पू राठौड़ के आवास पर हुई मुखरूप से आये हुए अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाहा आजाद ने आस्ट्रिया दिव्यांग युवा शक्ति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियो बिलग्राम माधोगंज मल्लावां ब्लॉक हरदोई के दिव्यांग युवा कार्यकर्ताओ के साथ इंडियन बैंक माधोगंज मैं कार्यकर्ता बैठक की संगठन विस्तार दिव्यांग पेंशन आवास रोजगार शिक्षा पर चर्चा हुई।
हरदोई जिलाध्यक्ष एहसानुल हक ने कहा जल्दी से जल्दी सभी ब्लॉक तहसील के अध्यक्ष बनाये जाए ईस अवसर पर कार्यकर्ता रामबालक दीपू अवस्थी अरहम सुनील गोकरन प्रसाद दीनानाथ अजय विमल कुलदीप श्रीवास्तव आदि सदस्य माजूद रहे !