स्कूल–कॉलेज के बाहर मनचलों की खैर नहीं… SSP नैनीताल मीणा की टीम की पैनी नज़र* *बालिकाओं की सुरक्षा में सादे वस्त्रों में भी पुलिस हर कदम पर तैयार* *34 मनचलों पर कार्यवाही, 03 नाबालिग चालकों के अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज*

ख़बर शेयर करें -

*स्कूल–कॉलेज के बाहर मनचलों की खैर नहीं… SSP नैनीताल मीणा की टीम की पैनी नज़र*

*बालिकाओं की सुरक्षा में सादे वस्त्रों में भी पुलिस हर कदम पर तैयार*

*34 मनचलों पर कार्यवाही, 03 नाबालिग चालकों के अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज*

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाया है। स्कूल–कॉलेज के बाहर छात्राओं पर बुरी नजर डालने वालों पर पैनी नज़र रखने के निर्देश देते हुए, सभी थाना प्रभारियों को सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात करने और अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने कहा-यूसीसी लागू कर जनता से किया वादा पूर्ण, देवभूमि की सुरक्षा सर्वाेपरि

मुख्य कार्रवाई के अंतर्गत:

  • मनचलों पर शिकंजा: स्कूल टाइम पर छात्राओं पर बुरी नजर डालने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर लगातार निगरानी और कार्यवाही।

  • अनावश्यक भीड़ पर कार्यवाही: स्कूलों के बाहर बिना वजह खड़े 34 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई, ₹8200 का जुर्माना व कड़ी चेतावनी। 8 वाहन भी सीज किए गए।

  • नाबालिक चालकों पर शिकंजा: काठगोदाम में 3 नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर वाहन सीज और उनके परिजनों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के तहत मामला दर्ज। बालकों की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।

  • जागरूकता अभियान: छात्र–छात्राओं को गौरा शक्ति एप, महिला अपराध, पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, नशे व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड निवासियों की आशंका पर सीएम धामी की गोवा सीएम से त्वरित वार्ता

पुलिस ने साफ किया है कि स्कूल–कॉलेज के बाहर अराजकतत्वों की कोई जगह नहीं होगी और बच्चों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार और ब्रांडिंग पर जोर—मुख्यमंत्री धामी

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस