भवाली पुलिस ने की ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देश पर *क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने हेतु आज दिनांक 10/4/24 को कोतवाली भवाली परिसर में *प्रभारी निरीक्षक भवाली डी0आर0 वर्मा द्वारा पीस कमेटी की बैठक* का आयोजन किया गया।
ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु *कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित विषय एवम महत्वपूर्ण विषयों* पर वार्ता की गयी। सभी जन सामान्य से *आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील* की गई।