रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

रुद्रपुर- खाघ योजना से बाहर हो चुके सफेद और गुलाबी राशन कार्ड रखने वालों को अपने कार्ड जमा करने के लिए प्रशासन ने 31 म ई तक का समय दिया है। इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि शासन ने राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रचलित अन्त्योदय एवं प्रथामिक परिवार के अपात्र राशन कार्ड धारकों को योजना से बाहर दिया है।
उनकी जगह पर पात्र परिवारों को अन्त्योदय एवं प्रथामिक परिवार योजना में शामिल किए जाने के संबंध में अपात्र का ना पात्र के विरुद्ध अभियान चलाया है। डीएम पंत ने कहा कि जो परिवार ना पात्र श्रेणी में आते हैं उनसे अपील है कि वह 31 म ई तक सफेद और गुलाबी राशन कार्ड जमा करा दें। जिलाअधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हैल्पालाइन नंबर 1967 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के मध्य अपात्र कार्ड धारकों के संबंध में साक्ष्य सहित अपनी शिकायत सूचना दर्ज करा सकते हैं।
