पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में बनेगा देवभूमि उद्यमिता विकास केन्द्र, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव बनाए गए समन्वयक।

ख़बर शेयर करें -

पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में बनेगा देवभूमि उद्यमिता विकास केन्द्र, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव बनाए गए समन्वयक।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में देवभूमि उद्यमिता विकास केन्द्र स्थापित किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान का केन्द्र खुलने से छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

उन्होंने बताया कि रामनगर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने दिनांक 5 से 10 दिसम्बर तक अहमदाबाद में आयोजित प्रशिक्षण में उद्यमिता, मेंटरशिप, कम्युनिकेशन, स्किल,फाइनेंस, इनोवेशन एवं स्टार्टअप आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया है।यह केन्द्र खुलने से महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के लक्ष्य एवं चुनौतियां के विषय में प्रशिक्षण के साथ साथ छात्र छात्राओं को उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

 

 

 

 

मार्च 2024 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और इसके देहरादून केंद्र के तत्वावधान में उत्तराखंड के समस्त राज्य के महाविद्यालयों में उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। विद्यार्थियों को उद्यमशील बनाने के लिए 40 बूट शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक बूट कैंप में 250 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की योजना है जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ की जाएगी।