पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।

ख़बर शेयर करें -

गुरजोत सिंह राठौर _ संवादता

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस-24 सितम्बर, 2022 पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी सी पंत के द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उद्देश्यो से अवगत कराया गया .. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेजर मयूर सिकंद जी ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी को वीरता का प्रेरणास्रोत मानते हुए युवाओं को उन्ही की तरह देश रक्षा के लिए तत्पर रहने की शिक्षा दी। इसी क्रम में समाजशास्त्र विभागध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार ने रासेयो और गांधीजी के विचारों एवं सिद्धांतों की समानता पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

 

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुसुम गुप्ता ने रासेयो के लक्ष्य, सिद्धांत एवं मूल्यों को स्वयंसेवियों से साझा किया। इसी क्रम में पतंजलि योग संस्थान, काशीपुर से आए योग गुरु विक्रांत वर्मा ने जीवन में सत्यता की राह पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। ततप्रश्चात भारत माता के उद्धघोष के साथ सुरेश बेलवाल जी ने देशभक्ति व देशप्रेम के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये। वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ. एस. एस. मौर्या जी एवं वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. दीपक खाती जी ने स्वच्छता एवं निस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए सभी को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, SSP मंजुनाथ टीसी ने जारी किए स्थानांतरण आदेश

 

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *