पुलिस की कार्रवाई: थाना बनभूलपुरा और ANTF के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ सफल छापा, 02 चरस तस्करों को हिरासत में लिया।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस की कार्रवाई: थाना बनभूलपुरा और ANTF के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ सफल छापा, 02 चरस तस्करों को हिरासत में लिया गया”

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम* के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम *बनभूलपुरा पुलिस व जिला स्तरीय ANTF टीम* द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के संयुक्त रुप से कार्यवाही के दौरान *गौला पार्किंग के पास इस्लाम की चाय की दुकान के पास* पाकड के पेड के नीचे वनभूलपुरा से *02 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 107, 101 ग्राम कुल- 208 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार* किया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

उक्त दोनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर नं0-361/2023, धारा-8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

*गिरफ्तारी-*
1- सलमान पुत्र नाजीर हुसैन निवासी- गफ्फारी मस्जिद के सामने थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र 20 वर्ष के *कब्जे से 107 ग्राम चरस*
2- इस्लाम पुत्र मौ0 अजगर नि0 नई बस्ती, बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-40 वर्ष के *कब्जे से 101 ग्राम चरस*

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

 

*मौ0 इस्लाम* उपरोक्त पूर्व में भी चरस तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
01- FIRNO-215/2019 धारा-8/20 NDPS ACT, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल
02- FIRNO-380/2020 धारा-8/20 NDPS ACT, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 निधि शर्मा
3-का0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
4- का0 राजेन्द्र जोशी (ANTF टीम नैनीताल)
5- का0 अरविन्द सिंह कार्की (ANTF टीम नैनीताल)