नैनीताल महोत्सव व नववर्ष जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP मंजुनाथ टी.सी. ने दिए सख्त निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल महोत्सव व नववर्ष जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP मंजुनाथ टी.सी. ने दिए सख्त निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
आगामी नैनीताल महोत्सव, विंटर कार्निवाल, क्रिसमस, 31 दिसम्बर एवं नव वर्ष 2026 के अवसर पर जिले में भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कर व्यापक तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  सेतु आयोग बनेगा उत्तराखंड सरकार का थिंक टैंक: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में आयोजित बैठक में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, आपात सेवाएं एवं कानून-व्यवस्था को लेकर अहम निर्णय लिए गए। तय किया गया कि नारायण नगर को मुख्य पार्किंग स्थल बनाया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर वहां से शटल सेवा संचालित की जाएगी। दिन के समय भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जबकि रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही आवागमन की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल इमरजेंसी में दो गुटों का बवाल, स्टाफ से बदसलूकी के बाद सेवाएं बाधित।

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रैश बैरियर, रिफ्लेक्टर, फ्लैक्सी बोर्ड लगाने, सड़क किनारे पेड़ों की लॉपिंग एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। बर्फबारी की स्थिति में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं व आवश्यक आपूर्ति को लेकर सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को बताए गए अधिकार और साइबर सुरक्षा के उपाय।

SSP ने सभी होटल, रिजॉर्ट, कैफे व बार में अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 या 9411112979 पर देने की अपील की।
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम व सुखद यात्रा अनुभव देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता जताई।