डीएम पंत और एस एस पी के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

खटीमा – जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने मय सुरक्षाबलों व प्रशानिक अमले के साथ शहर में फ्लैगमार्च किया। फ्लेगमार्च खटीमा शहर की इस्लाम नगर से गोटिया, कंजाबाग रोड, खड़ंजा रोड, टनकपुर रोड होते हुए मुख्य चौराहे तक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पन्त ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भय रहित माहौल में स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

 

उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकार ने जनता से बिना किसी प्रलोभन व दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि जिला प्रशाासन हर हाल में स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक और व्यवस्थित रूप से विधानसभा चुनाव 2022 को संपादित करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी निर्भीक होकर मतदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

 

उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान के दौरान भी कोविड-19 की गाईड लाइन का अनुपालन किया जाएगा तथा बूथों पर नागरिकों की सामाजिक दूरी, हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी से मतदान हेतु भी मास्क पहनकर आने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों, अराजक तत्वों, किसी भी तरह के पूर्व के आपराधिक कृत्यों में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल मौजूद है। इसके साथ ही जिलाधिकारी व एसएसपी ने राजकीय इण्टर कॉलेज प्रतापपुर, खटीमा में बने बूथों का निरीक्षण किया व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *