घर के बाहर फायरिंग के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर- पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के द्वारा जिला स्तर पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश पर एवं प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर के नेतृत्व में दिनांक 11.2.2022 के घटना क्रम गुप्ता मेडिकल गली मेन बाजार रुद्रपुर मुकदमा वादी सत्यपाल चोपड़ा के घर के बाहर दो स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर कर धमकी दी गई जिस संबंध मैं वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर fir N.98/22 u/s 506 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम मैं आज दिनाँक 28.2.22 चौकी प्रभारी बाजार रुद्रपुर उपनिरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा मय हमराही कर्म गण का.विशाल रावत का.विकास शाह के साथ मुखबिर की सूचना पर अभि.राहुल कोली पुत्र भुपाल कोली निवासी रमपुरा रुद्रपुर उधमसिंहनगर को एक अवैध तमंचे 315 बोर के साथ ब्लाक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

जिसने पूछताछ मैं बताया की मेने कुछ समय पहले बाजार मैं सत्यपाल चोपड़ा से 20000/ लिए थे जो की बार बार रुपए वापस मांगने के लिए दबाव बना रहा था। तब मैने अपने ममेरे भाई राजा के साथ जाकर सत्यपाल चोपड़ा के घर के बाहर फायर कर दिया। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध मैं थाना हाजा मैं धारा 3/25 A.Act मैं भी अलग से अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुत को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

बरामद माल का विवरण– 1- एक अवैध तमंचा 315 बोर

गिरफ्तार अभियुक्त
1-अभि.राहुल कोली पुत्र भुपाल कोली निवासी-रमपुरा रुद्रपुर

* पुलिस टीम में –
1- प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौड़ कोतवाली रुद्रपुर
2-व0उ0नि0 सतीश कापड़ी
3- उ0नि0संदीप शर्मा प्रभारी चौकी बाजार
4 – कानि0 विशाल रावत
5- कानि0 विकास शाह
जनपद उधमसिंहनगर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *