पुलिस ने चोरी के आरोपियों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने चोरी के आरोपियों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दि. 21.07.2025 को वादी गौरव नैनवाल द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर ₹50,000 नकद, 3 जोड़ी चाँदी की पायल, 2 जोड़ी चाँदी के बिछुए, 1 चाँदी का मंगलसूत्र, 3 चाँदी की अंगूठी व अन्य सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 272/25 पंजीकृत की गई।

इसी प्रकार दि. 26.07.2025 को वादीनी कमला देवी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से ₹20,000 नकद, 2 जोड़ी चाँदी की पायल, एक टेबल फैन व अन्य सामान चोरी कर लिया। इस पर एफआईआर संख्या 277/25, धारा 305(ए)/331(4) बीएऩएस पंजीकृत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रतिनिधिमंडल ने उठाई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग,  रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की तत्काल तैनाती की मांग।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश, क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने दोनों घटनाओं के निस्तारण हेतु कार्यवाही की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संलिप्त आरोपियों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर कुमाऊं प्लाइवुड फैक्ट्री के पास निर्माणाधीन मकान से दो अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

  1. नन्हे उर्फ सलीम पुत्र साबिर, निवासी फौजी कॉलोनी थाना रामनगर, जनपद नैनीताल, उम्र 46 वर्ष

  2. जावेद पुत्र रिसाल अहमद, निवासी चिल्किया रामनगर, जनपद नैनीताल, उम्र 44 वर्ष

बरामदगी –
प्रेशर कुकर, परात, नहाने व कपड़े धोने के साबुन, बर्तन धोने का साबुन, वॉशिंग पाउडर, सरसों का तेल, चाँदी का मंगलसूत्र, चाँदी की पायल, चाँदी के बिछुए, चाँदी की अंगूठियाँ, कान के कुण्डल, टेबल फैन, पीली धातु के बर्तन, कॉपर प्लेट, कलश, सेविंग पासबुक तथा ₹6000 नकद आदि चोरी का सामान।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

पुलिस टीम –

  • व0उ0नि0 मौ0 यूनुस

  • उ0नि0 सुनील धानिक

  • उ0नि0 जोगा सिंह

  • हे0का0 कुंवर पाल

  • का0 संजय दोसाद

  • का0 विनीत चौहान