पुलिस ने 12 घंटे में किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी (नैनीताल)। वनभूलपुरा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर एक शातिर चोर को चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल 2025 को रेशमा पत्नी यासीन, निवासी गली नंबर 17, आजाद नगर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी, ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर देकर बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उनके घर से दो मोबाइल फोन और उनकी बहन का पर्स चोरी हो गया। पर्स में एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, ₹5000 नगद और कुछ महत्वपूर्ण कागजात रखे थे।
प्रकरण में थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 71/2025, धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र को विशेष पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं सघन पूछताछ के आधार पर चोरी का खुलासा किया गया। पुलिस ने शाहिद उर्फ बउवा पुत्र शेख असगर, निवासी चैनल गेट, पप्पू का बगीचा, थाना बनभूलपुरा (मूल निवासी ग्राम सगौली, थाना सुकुल पाकर, जिला मोतिहारी, बिहार) को गौला पार्किंग टिप्पर के पास से गिरफ्तार किया।
बरामदगी का विवरण:
-
एक पर्स जिसमें:
-
02 पीली धातु की झुमकी
-
01 पीली धातु की लेडीज़ अंगूठी
-
01 पीली धातु की नाक की लौंग
-
02 सफेद धातु के बिछुए
-
02 सफेद धातु की पैजेब
-
02 सफेद धातु की पतली पैजेब
-
₹200 का एक नोट, ₹100 का एक नोट, ₹50 के चार नोट (कुल ₹500 नगद)
-
मेकअप सामग्री
-
02 दवा की पत्तियाँ
-
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
उपनिरीक्षक जगवीर सिंह
-
कांस्टेबल मोहम्मद यासीन
-
कांस्टेबल लक्ष्मण राम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।


