रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए इन बदमाशों के पास से 315 बोर के एक तमंचे और दो जिन्दा कारतूस तथा दो चाकू भी बरामद किये हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है। गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी अलग-अलग मामलों में जेल की हवा खा चुके है। कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बैंतवाला रोड स्थित ग्राम बैलजूड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दीवार की आड़ में बैठकर लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस की तलाशी के दौरान पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के अलावा दो चाकू भी बरामद हुए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम सिकंदर पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे ग्राम बैलजूड़ी थाना कुंडा गांव तथा यहीं के रहने वाले जुबैर पुत्र यासीन तथा साहिल उत्फ़ सानू पुत्र इमामुद्दीन ढेला बस्ती बांसफोडान काशीपुर बताया। पुलिस के मुताबिक कि पकड़े गए जरीफ व जुबैर आपस में सगे भाई है तथा नशे के आदी हैं।
वहीं गिरफ्तार साहिल भी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त तीनों बदमाश रात में बाइक लूटकर गढ़ीनेगी रोड पर स्थित विमला फिलिंग स्टेशन को लूटने की फिराक में थे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी तीनों बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 398/401 के अलावा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अलावा एसआई मनोहर चन्द, कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह, संजय कुमार, नरेश चौहान, बलवंत सिंह व कुंदन भौर्याल शामिल रहे।