पुलिस बनी देवदूत, बरसाती नदी में डूबते हुये 02 व्यक्तियों की बचाई जान।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस बनी देवदूत, बरसाती नदी में डूबते हुये 02 व्यक्तियों की बचाई जान।

 

अमित नौटियाल  – संवाददाता

दिंनांक 8/07/2023 कोथाना प्रेमनगर पर डायल 112/आम जनमानस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि यू0आई0टी पुल के नीचे बरसाती नदी के उफान पर आने के कारण 02 व्यक्ति जो अचानक आये बरसाती नदी की चपेट मे आकर फंस गये हैं , इस सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर आपदा राहत उपकरणों के पंहुचे, तो पाया कि नदी मे अचानक पानी आने तथा जलस्तर खतरे के निशान से उपर होने के कारण 02 व्यक्ति नदी मे फंसे है।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम नैनीताल ने झूतिया बाजार में जलभराव से हुए नुकसान का निरीक्षण किया, पुनर्निर्माण कार्य के लिए दिए निर्देश

 

 

 

सूचना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगण तथा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराते हुये थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा फंसे हुये व्यक्तियों को कडी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया , जिससे जनहानि होने से बच गयी । जिसपर प्रेमनगर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं मिडिया बन्धुओं द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा में तैनात* *प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में भारी बारिश के चलते जनपद की पुलिस टीम को किया अलर्ट*

 

 

बचाये गये व्यक्तियों का विवरण
1- अनिल कुमार पुत्र श्री राम जुलम यादव उम्र 30 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार।
2- जिम्मेदार पुत्र हजारीलाल उम्र 35 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जि0 मुजफ्फरपुर बिहार

यह भी पढ़ें 👉  लगातार हो रही बारिश से गौला पुल पर खतरा, डीएम ने सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

 

 

पुलिस टीम
1- श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर देहरादून
2- उ0नि0 संजय रावत
3- उ0नि0 जगमोहन सिंह
4- हे0का0 महेन्द्र सिंह
5- चालक जी0एस0सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *