पुलिस कप्तान मीणा का नशे पर लगातार प्रहार Drug Free Devbhoomi का सपना हकीकत की ओर, भारी मात्रा में नशीले इंजैक्शनों के साथ एक नशे का सौदागर गिरफ्तार।

पुलिस कप्तान मीणा का नशे पर लगातार प्रहार Drug Free Devbhoomi का सपना हकीकत की ओर, भारी मात्रा में नशीले इंजैक्शनों के साथ एक नशे का सौदागर गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

पुलिस कप्तान मीणा का नशे पर लगातार प्रहार Drug Free Devbhoomi का सपना हकीकत की ओर, भारी मात्रा में नशीले इंजैक्शनों के साथ एक नशे का सौदागर गिरफ्तार

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “Drug Free Devbhoomi मिशन-2025” के विजन को साकार करने की दिशा में नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में रविवार को एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को दबोच लिया। उसके कब्जे से 200 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से अंकिता भंडारी के परिजनों ने की भेंट, न्याय का दिलाया भरोसा।

गिरफ्तार तस्कर
जुबैर (30 वर्ष) पुत्र मरहूम मौबीन, निवासी उतर उजाला वार्ड नं. 30, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल।

बरामदगी

  • 100 इंजेक्शन RESTIGESIC (Buprenorphine Injection IP 0.3mg/ml)

  • 100 इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate 10 ml)

यह भी पढ़ें 👉  शीतकाल में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, पांडुकेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

गिरफ्तारी टीम

  • निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसओजी

  • उप निरीक्षक मनोज यादव, थाना बनभूलपुरा

  • कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, अरुण राठौड़, संतोष बिष्ट (एसओजी)

  • कांस्टेबल अतहर, थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ यह जंग लगातार जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले सौदागरों को जड़ से समाप्त करना है। यह कार्रवाई Drug Free Devbhoomi मिशन को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।