रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
लालकूआ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देश द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान जारी। कोतवाली लालकुआं से लेकर बिंदुखता चौकी हल्दुचौड चौकी के इंचार्ज ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया जबरदस्त अभियान। इसी बीच बिंदुखट्टा चौकी पुलिस ने 200 पाउच अवैध कच्ची शराब और मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा। पुलिस ने संदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी धोरा धाम नजीमाबाद दूसरा अभियुक्त सोहन सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी नजीमाबाद किच्छा को अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। हलदुचौड चौकी पुलिस ने भी लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ जबरदस्त अभियान जारी रखा है और इसी बीच कई अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा है।
अभियुक्त जगदीश शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी प्रगति विहार दौलिया डी क्लास थाना लालकुआं को 55 पोवे के साथ जेल भेजा गया। हलदुचौड पुलिस द्वारा स्मैक तस्करो को अभी पकड़ा गया आरोपी शाहरुख पुत्र जाहिद निवासी लाइन नंबर 12 हल्द्वानी को जेल भेजा गया। अभियुक्त के पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई अभियुक्तों को एनडीपीएस की धारा के तहत सलाखों के पीछे भेजा गया। लालकुआं कोतवाली पुलिस लगातार अपने बेहतरीन और अच्छे कामों के प्रति जानी जाती है उसका श्रीये कोतवाल संजय कुमार और उनकी टीम को जाता है। लालकुआं कोतवाली पुलिस को एसएसपी नैनीताल और डीआईजी कुमाऊं के द्वारा कई बार सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया है ।