रामनगर मे युवक की चेन लूटने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर मे युवक की चेन लूटने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे एक युवक की कोसी बैराज के समीप एक बाइक लुटेरे ने तमंचे के बल पर सोने की चेन लूट ली थी और फरार हो गया था घटना में शामिल आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर हेलमेट भी लगाया हुआ था, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

 

 

गुरुवार को इस घटना का खुलासा करते हुए को बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि लखनपुर शांतिकुंज गली नंबर चार निवासी प्रियांक खुल्बे कल सुबह मॉर्निंग वॉक पर बैराज घूमने जा रहे थे इसी बीच एक बाइक सवार युवक ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन तमंचे के बल पर लूट ली थी, उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम घनसार थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर रजव अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  महिला किसान सशक्तिकरण योजना’ और ‘फार्म लाइवलीहुड’ से ग्रामीण महिलाओं में आई आर्थिक मजबूती।

 

 

चैन, एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है, उन्होंने बताया कि आरोपी बाजपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है, सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है तथा आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.08.23 की प्रातः 07.30 जब वादी अपने कुत्ते के साथ मार्निगं वाक पर जा रहे तो जैसे ही वादी कोसीबैराज के पास सीतावनी तिराहे से 100 मीटर हल्द्वानी रोड पर पहुंचे तो अभियुक्त ने मोटर साइकिल रोककर वादी को तमन्चा दिखाकर वादी के गले से सोने की चैन लूट ली । उक्त सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । उक्त घटना की सूचना मिलने पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा तत्काल उ0नि0 तारा सिंह राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

 

 

उक्त टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस आदि आधुनिक तकनिकों का प्रयोग किया गया तो अभियोग में अभियुक्त रजब अली उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया । तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कोतवाली बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर को हिस्ट्रीशीटर तथा अभि0 के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में 08, कोतवाली काशीपुर में 04 , कोतवाली रुद्रपुर में 03 ,थाना गदरपुर में 01 तथा थाना टाण्डा जिला रामपुर में 02 अभियोग पंजीकृत हैं । दौराने तलाश मूखबिर द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा उक्त हुलिए के व्यक्ति के पाटकोट की तरफ को जाने की सूचना प्राप्त हुयी , उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पाटकोट रोड पर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

 

तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल नं0 UK06AL-1857 बरामद की गयी तथा अभियुक्त की तलाशी में उसकी पैन्ट में लगा हुआ तमन्चा मय 01 अदद कारतूस मय लूटी गयी पीली धातु की चैन के बरामद की गयी। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । घटना का अनावरण करने वाली टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा 2500 रू0 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है

 

गिरफ्तारी टीम निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी – रामनगर
व0उ0नि0 श्री मौ0 यूनुस – रामनगर
उ0नि0 श्री तारा सिंह राणा – रामनगर
उ0नि0 श्री मनोज अधिकारी – रामनगर
उ0नि0 राजेश जोशी – रामनगर
हे0कानि0 हेमन्त सिंह – रामनगर
कानि0 विपिन शर्मा – रामनगर
कानि0 विजेन्द्र सिंह – रामनगर
कानि0 गगन भण्डारी – रामनगर
कानि0 विनोद कुमार – रामनगर