दीपावली पर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर — रामनगर में जुआरियों पर शिकंजा, 29 गिरफ्तार।
नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के कड़े निर्देशों पर दीपावली पर्व के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों से 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹1.57 लाख नगद, 10 ताश की गड्डियाँ बरामद की हैं। इस संबंध में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पहली कार्रवाई – शिवनाथपुर में 12 जुआरी गिरफ्तार
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस ने शिवनाथपुर पुरानी बस्ती तिराहे के पास जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने ₹34,920 नगद व 07 ताश की गड्डियाँ बरामद कीं।
मुकदमा संख्या: 377/25, धारा 13 जुआ अधिनियम।
गिरफ्तारी टीम: उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, सुनील धानिक, गणेश जोशी, का. गोविन्द सिंह, मेघा चन्द, विपिन शर्मा।
दूसरी कार्रवाई – सेमलखिया में बंद कमरे से 8 आरोपी दबोचे
दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को सेमलखिया क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के भीतर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
मौके से ₹1,24,420 नगद और 02 ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं।
मुकदमा संख्या: 378/25, धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम।
गिरफ्तारी टीम: व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद, उ.नि. सोमेन्द्र सिंह, हे.का. तालिब हुसैन, गोपाल कोहली, का. महबूब आलम, जसवीर सिंह, संजय कुमार।
तीसरी कार्रवाई – खताड़ी जीआईसी ग्राउंड से 9 गिरफ्तार
19 अक्टूबर 2025 को मुखबिर सूचना पर खताड़ी स्थित जीआईसी ग्राउंड में जुआ खेल रहे 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से ₹14,880 नगद व 01 ताश की गड्डी बरामद की।
मुकदमा संख्या: 279/25, धारा 13 जुआ अधिनियम।
गिरफ्तारी टीम: उ.नि. जोगा सिंह, गणेश जोशी, का. विपिन शर्मा, हे.का. गोपाल राम, का. जसवीर सिंह, HG संजय सिंह, HG फकरूद्दीन।
एसएसपी मीणा के निर्देश पर सख्त कार्रवाई जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जुआ, नशे की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई उनके आदेशों के अनुपालन में की गई है।
नैनीताल पुलिस का संदेश —
“दीपावली पर उजाला घरों में हो, अपराध के अंधेरे नहीं।
कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”























