रामनगर में अपराध बेलगाम! पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में अपराध बेलगाम! पुलिस-प्रशासन सवालों के घेरे में।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर (नैनीताल), 26 जुलाई:
रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर मूलिया बसई में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश एक घर में घुसकर युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर गए और घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ पंचायत चुनाव प्रचार के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान दो नकाबपोश युवक उनके घर में घुसे और बेटे अमन को निशाना बनाया। हमलावरों ने अमन को नशीला पदार्थ सुंघाया और अलमारी में रखे लगभग 7 से 8 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

प्रचार से लौटने पर घर का दृश्य देखकर राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी के होश उड़ गए। घर में सामान बिखरा पड़ा था और अमन अचेत अवस्था में मिला। तत्काल अमन को रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के कुशल निर्देशन में नशे पर कड़ा प्रहार — 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

होश में आने के बाद अमन ने बताया कि बदमाश नकाब पहने थे और अचानक उस पर हमला कर नशीली वस्तु सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया।

सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में संयुक्त चेकिंग अभियान, तीन वाहन सीज — एक चालक नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार।

घटना के बाद क्षेत्र में गंभीर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।