15 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारा छापा, करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया, दो चौकी इंचार्ज भी निलंबित।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस एक साथ करीब 15 स्पा सेंटरों पर छापा मारने पहुंच गई। दरअसल, स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मामले पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन क्षेत्रों के दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को स्पा सेंटर की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. एक टीम को सीओ बेहट ने लीड किया था. दूसरी टीम को सिओ सेकंड जितेंद्र शर्मा ने लीड किया था. तीसरी टीम को एसपी सिटी ने खुद लीड किया था।

 

 

तीनों टीमों ने तीन अलग-अलग जगह के जीएनजी मॉल, पार्श्वनाथ प्लाजा और घंटा घर तीनों जगह पर जाकर करीब 15 स्पा सेंटरों पर एक साथ रेड की. वहां से करीब 45 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर महिला थाने ले गए. वहां पर उनसे पूछताछ की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

 

रेड करने के बाद वहां जो भी लोग आपत्तिजनक हालात में मिले हैं, उनको हिरासत में लिया गया है. उनका वैरिफिकेशन कराया जा रहा है और वहां पर जो रिकॉर्ड मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज मिली हैं, उनको भी कब्जे में लेकर उनका भी वैरिफिकेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि इस दौरान कोई भी ऑब्जेक्शनेबल चीज पाई जाती है, तो एफआईआर दर्ज कर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो सकती है, वह की जाएगी। इस मामले पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन क्षेत्रों के चौकी हसनपुर इंचार्ज और चौकी किशनपुरा इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *