स्पॉ सेंटर में पुलिस की रेडः 13 युवक और 6 युवतियो को मौके से किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री को भी किया जब्त, देखें वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के एक स्पॉ सेंटर में पुलिस ने दबिश तो डेढ़ दर्जन युवक और युवतियां अश्लील हरकतें करते मिले। स्पॉ सेंटर में बड़ी मात्रा आपित्तजनक सामग्री भी मिली हैं। वहां पर जमकर नशाखोरी हो रही थी। सभी युवक और युवतियां नशे में मदमस्त थे। पांच साल से संचालित स्पॉ सेंटर में पुलिस ने पहली भी दबिश दी, तब बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

पुलिस इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहा पर अलंकार प्वाइंट श्री बालाजी हाइट 4 फ्लोर पर स्पॉ सेंटर में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की। स्पॉ सेंटर पर शराबखोरी, अश्लील हरकतें करतें युवक युवती पकड़ाए है। वहां पर हुक्का, बीयर और शराब की बोतलें मिली है। मौके से 13 युवक और 6 युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *