संदिग्धों पर पुलिस का शिकंजा: हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर में चला सत्यापन अभियान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, बाहरी मजदूरों, किराएदारों और फड़-फेरी वालों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 395 दुकानों, फड़-फेरी और किरायेदारों की चेकिंग की गई, जिसमें से 227 का सत्यापन किया गया और 65 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया।
शनिवार को मुखानी क्षेत्र में पुलिस की चार टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और संदिग्धों की जांच की। इस दौरान 340 जगहों पर चेकिंग की गई। पहचान एप के माध्यम से 156 लोगों का सत्यापन, मैन्युअली 25 सत्यापन, पुलिस एक्ट के तहत 22 चालान और 81 पुलिस एक्ट में 26 चालान किए गए। कुल ₹7250 का जुर्माना वसूला गया।
इन क्षेत्रों में चला सत्यापन अभियान
-
मंडी, टीपी नगर क्षेत्र
- नेतृत्व: क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल
- प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव
- डेढ़ सेक्शन पीएसी आईआरबी तैनात
-
बस स्टेशन, राजपुरा क्षेत्र
- नेतृत्व: क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय
- थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी
- डेढ़ सेक्शन पीएसी आईआरबी
-
भोटिया पड़ाव क्षेत्र
- नेतृत्व: क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह
- थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट
-
मंगल पड़ाव क्षेत्र
- नेतृत्व: क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी
- चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी
रामनगर और कालाढूंगी में भी चला सत्यापन अभियान
- रामनगर में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में 30 मजदूरों का सत्यापन किया गया और एक ठेकेदार पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।
- कालाढूंगी में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में 55 परिवारों की जांच की गई और 16 लोगों का चालान कर ₹4000 का जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी नैनीताल का बयान
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, “यह अभियान नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण देने के लिए चलाया गया है। हमारी पुलिस टीम लगातार ऐसे कदम उठा रही है ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व क्षेत्र में न रह सके।”
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस


