पुलिस ने हरियाणा नम्बर की कार से शराब और बियर की बोतलों का पकड़ा जखीरा।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने हरियाणा नम्बर की कार से शराब और बियर की बोतलों का पकड़ा जखीरा।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर – नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनपुर चुंगी के समीप पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक कार से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतले बरामद की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, बताया जा रहा कि एक रिसोर्ट में जा रही थी कार।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

 

सूत्रों के अनुसार एक रिजॉर्ट संचालक मामले की लीपापोती करने में जुटा है, नशे के खिलाफ कार्यवाही करने वाली पुलिस की ओर से इन रसूखदारों पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई होगी। ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*