सरकारी परिसरों में नशे पर भड़के सांसद, गेस्ट हाउस में शराब की खाली बोतलों से भड़की राजनीति।

सरकारी परिसरों में नशे पर भड़के सांसद, गेस्ट हाउस में शराब की खाली बोतलों से भड़की राजनीति।
ख़बर शेयर करें -

सरकारी परिसरों में नशे पर भड़के सांसद, गेस्ट हाउस में शराब की खाली बोतलों से भड़की राजनीति।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। राज्य सरकार भले ही नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही हो, लेकिन हल्द्वानी स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से जो दृश्य सामने आया, उसने सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार को एम.बी. कॉलेज में पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जब अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठंडी सड़क स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी।

जैसे ही गेस्ट हाउस के कमरे खोले गए, वहां शराब और बियर की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और कूड़े का ढेर मिला। सांसद ने मौके पर ही अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया, जहां हालात कुछ इसी तरह के थे।

यह भी पढ़ें 👉  ‘लोकल टू ग्लोबल’ मिशन को मजबूत बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने तत्काल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर मामले की जानकारी दी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट भी मौके पर पहुंचीं और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और लोक उत्पादों को बढ़ावा देने में क्रिएटर्स की बड़ी भूमिका-मुख्यमंत्री धामी

सांसद भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार नशे के खिलाफ पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है, ऐसे में किसी भी सरकारी परिसर में इस तरह की गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पी.एस. बृजवाल से भी फोन पर बात कर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की।