पोषण अभियान: राजपुरा विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर, 70 बालिकाओं को मिला आयरन सिरप और ओआरएस।

ख़बर शेयर करें -

पोषण अभियान: राजपुरा विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर, 70 बालिकाओं को मिला आयरन सिरप और ओआरएस।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पोषण माह के अवसर पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालिकाओं में एनीमिया (खून की कमी) जांच की गई साथ ही शिविर में 70 बालिकाआें में जांच के उपरान्त खून की कमी पाई गई। खून की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन सिरप एवं ओआरएस का वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में चोरी की वारदात का पर्दाफाश, पुलिस ने सोने-चांदी और नकद के साथ अभियुक्तों को पकड़ा

 

 

शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी किरनलता जोशी ने बालिकाओं को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें संतुलित भोजन लेना चाहिए जिसमें फल, हरी सब्जियां, साबूत दालें का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए तभी हम कुपोषण जैसी बीमारियों की कमी से शरीर को होने वाली हानि से बचा सकते है। शिविर में बालिकाओं को पोषण के प्रति विस्तार से बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रण में बगावत का असर: क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी साख?

 

 

कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के अनिल जोशी ने खून की कमी के लक्षणों के बारे में में बताया और कहा कि संतुलित आहार लेने से हमें कुपोषण जैसी बीमारियों से निजात मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें पम्पापुरी, पी डब्लू डी कॉलोनी पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी तक जनसम्पर्क अभियान चलाया।

 

 

 

कैम्प मे प्रधानाचार्य जानकी,पुष्पा विश्वकर्मा, कुसुम टोलिया,सुनीता साही, मंजू आर्या,हेमा आर्या, पुष्पा आर्या, अनिता आर्या के साथ ही विद्यालय की बालिकायें मौजूद थी।