एक घंटे में पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति हो जाएगी चालु। अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर शहर में पिछले 6 दिनों से विद्युत की सप्लाई ठप्प पढ़ी हुई थी जिसकी वजह से रामनगर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था आपको बता गर्मी के समय में विद्युत की सप्लाई बड़ जाती है जिसकी वजह से बिजली का लोड भी बढ़ जाता है। अधिक लोड होने की वजह से एक बड़ा ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू करने के लिए लगभग एक 22 टन का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा लाया गया था।
लेकिन भारी बरसात और अधिक वजन होने की वजह से ट्रांसफार्मर को सही जगह पर रखा नहीं जा सका जिससे विद्युत सप्लाई चरमरा गई थी।
लेकिन अब अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति 1 घंटे में पहले की तरह सामान्य हो जाएगी। और रामनगर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई निरंतर चालू रहेगी।