प्राध्यापकियाओ ने “असमी मैं कौन” ग्राम हैडिया गांव में कार्यक्रम का किया आयोजन ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

दिनांक 08 मार्च 2022 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल की प्राध्यापकियाओ ने “असमी मैं कौन” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम हैडिया गांव में किया। डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर एम सी लोहनी की अगवाई मैं ग्राम हैडिया गांव में “असमी- मैं कौन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग, नर्सिंग विभाग, कृषि विभाग, पीडीपी विभाग की प्राध्यापिकाओं ने गांव की महिलाओं के साथ अपना अपना जीवन का अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम के ज़रिए गांव और शहर दोनो के महिला सशक्तिकरण की बात कही गई। एवम गांव की कुछ शशक्त्त महिलाओं को यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मान भी दिया गया। हैडिया गांव की प्रधान श्रीमती कमला आर्य को वूमेन ऑफ द डे से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

कार्यक्रम में डा. संतोषी सेन गुप्ता, डा. कविता अजय जोशी, डा. फरहा खान, डा हंसी नेगी, डा. दीपा नैनवाल, डा पूनम ओझा, डा. निधि भट्ट, डा. ईशा तिवारी, डा. दीक्षा बिष्ट, एवम विभाग के कई अन्य प्राध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया, साथ में ही विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *