दुनिया से कोरोना के खात्मे और अमन-चैन की दुआ के साथ पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी – संवाददाता

रामनगर – देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी की चौथी लहर के खतरे को आने से पहले ही जड़ से खात्मे की दुआ और विश्व में अमन चैन की दुआ के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर रामनगर में भी ईदगाह के मैदान में शहर इमाम हसन रजा विश्वही के नेतृत्व में ईद उल फितर की नमाज अता की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

रामनगर में सुबह लगभग 8 बजे शहर इमाम हसन रजा विश्वही के नेतृत्व में पूरे ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर शहर इमाम ने सभी को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद देते हुए ईदगाह के मैदान में ईद की नमाज अता फरमाई। इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में शांति और अमन चैन की और कोरोना महामारी के दुनियाभर से खात्मे के लिए खुदा से दुआ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *