अमित नौटियाल – संवाददाता

देहरादून:- उत्तराखंड में फिर बिजली मंहगी करने की तैयारी,
यूपीसीएल ने बीपीएल, आम उपभोक्ता से लेकर उधोगो के लिए दिया बढ़ोतरी की प्रस्ताव, विद्युत दरों में 12.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी करी का दिया प्रस्ताव, प्रदेश में 23.74 लाख है घरेलू उपभोक्ता, 2.84 लाख अघरेलु उपभोक्ता, 6 हजार से ज्यादा सरकारी संस्थान, 41 हजार से प्राइवेट ट्यूबवेल, 16 हजार से ज्यादा इंडस्ट्री के उपभोक्ता।
