कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने ली संयुक्त बैठक।

ख़बर शेयर करें -

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने ली संयुक्त बैठक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर।
गर्जिया देवी मंदिर परिसर में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व एवं मेले की तैयारियों को लेकर 30 अक्टूबर को संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, संयुक्त चिकित्सालय, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, नगर पालिका परिषद, रेलवे, परिवहन, अग्निशमन, खाद्य विभाग तथा गर्जिया मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामनगर शहर एवं रेलवे स्टेशन से गर्जिया मंदिर तक शटल बस सेवा संचालित की जाएगी। वहीं हल्दुवा बैरियर और बेलगढ़ नाले से आगे निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देश पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, 15 वाहन चालान।

पेयजल, साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, दो मोबाइल शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन उपकरण, परिवहन और ट्रैफिक नियंत्रण समेत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।