बिना नक्शे पास कराए काटी जा रही कॉलोनियों पर अब विकास प्राधिकरण का चाबुक चलने की तैयारी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हरिद्वार –  बहादराबाद के सुमननगर क्षैत्र में एचडीए से बिना नक्शे पास कराए काटी जा रही कॉलोनियों पर अब विकास प्राधिकरण का चाबुक चलने की तैयारी में है।हरिद्वार के सुमननगर क्षैत्र में काटी जा रही बिना नक्शे पास कराए कॉलोनियों की मिली शिकायत के बाद विकास प्राधिकरण नव निर्माण कॉलोनी पर जांच करने के लिए तैयार हो गया है यहाँ हजारों बीघे भूमि पर कॉलोनी काट दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

 

विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि जिन कॉलोनीयो का नक्शा अभी तक पास कराने के लिए विभाग को दिया भी नही गया है और बिना नक्शा पास कराए ही कॉलोनी में कार्य शुरू कर दिया गया। जल्द ही बिना नक्शा अनुमति के किए गए कार्य पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र-बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

 

 

यदि कुछ भी नोम्स विपरीत मिलता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वहीं उन्होंने बताया सुमननगर व आसपास क्षैत्र में भी बन रही कालोनियों की शिकायतें मिल रही है जिन पर जल्द से जल्द मौके का मुवायना कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *