अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए वन प्रभाग की टीम द्वारा पकडा गया।

ख़बर शेयर करें -

अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी, गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए वन प्रभाग की टीम द्वारा पकडा गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिये वित्तीय स्वीकृति।

 

गुलजार पुर वन क्षेत्र के N 3में अवैध खनन करते हुए आज दिनांक 16/05/2023को लगभग 5.30pm पर रामनगर रेंज तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। वन अभिरक्षा में लेकर रामनगर भंडार गृह मै अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त से 7 करोड़ की ठगी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

 

 

 

कार्यवाही में इमरान वन दरोगा के नेतृत्व में तारीक हमीद वन दरोगा, गुलज़ार पुर का स्टाफ तथा वन सुरक्षा बल तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर शामिल रहा श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।