पुलिस द्वारा अनियमितता पाए जाने पर काशीपुर क्षेत्र के 05 होटलों पर की गई कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय सह संपादक 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय के आदेशानुसार रिजॉर्ट / होटल चैकिंग के अभियान चलाया जा रहा हैं । इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर एंव एस०डी०एम / क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करतें हुये दिनाक 25.09.2022 काशीपुर क्षेत्रा अन्तर्गत चैकिंग के दौरान 1- होटल आनन्द कैस्टल 2- होटल एस0वी 3- होटल गुप्ता 4- होटल सीटी स्कवायर में होटल कर्मियों का सत्यापन न करने पर उक्त चारों होटलों का 83 पुलिस अधिनियम में चालान माननीय न्यायालय किया गया व होटल एस०वी० द्वारा, होटल का पंजीकरण प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त होटल को उत्तराखण्ड पर्यटन एंव यात्रा व्यवसाय पंजीकरण नियमावली 2014 एंव संशोधित 2016 के अन्तर्गत सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार युवाओं ने सीएम धामी से की मुलाकात, पुलिस भर्ती में आयुसीमा 28 वर्ष करने की मांग

 

 

सीज किया गया होटल
होटल एस०वी० रामनगर रोड़ काशीपुर

कोर्ट चालान किये गये होटल

 

 

1 होटल आनन्द कैस्टल रामनगर रोड़
2- होटल एस०वी रामनगर रोड़ काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

3- होटल गुप्ता महाराणा प्रताप चौक
4- होटल सीटी स्कवायर महाराणा प्रताप चौक काशीपुर

 

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *